परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन की गरियाबंद जिला ईकाई बैठक विश्राम गृह में संपन्न हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ हुआ जिसमें क्षेत्र के कई जनहित व सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले कई कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं क्षेत्र के आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी होने वाली कई समस्याओं को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी यु एस नवरत्न से सौजन्य मुलाकात करते हुए समस्याओं से रूबरू कराया गया। जिस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बहुत जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चंद्रहास निषाद के साथ संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, मनोज कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण विश्वकर्मा, मोती राम पटेल,किशन सिन्हा, लक्ष्मण कश्यप,भूपेंद्र सिन्हा, ओंकार शर्मा, के महिलांगे आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments