117.180 कि. ग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से परिवहन करते हुये 03 आरोपी थार वाहन के साथ गिरफ्तार

117.180 कि. ग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से परिवहन करते हुये 03 आरोपी थार वाहन के साथ गिरफ्तार


सुकमा : पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हान के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह अति0 पुलिस अधीक्षक अभिशेक वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध गांजा, की रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे हैं इसी तारत्मय में मुखबीर की सूचना पर गुरुवार को थाना प्रभारी के आदेशानुसार उप निरीक्षक विभाष किर्तनीया प्र. आर. 1025 धनीराम लहरे, 989 राजेन्द्र मंडावी, 609 हरेन्द्र यादव, 311 फागू राम वट्टी, आर. 1196 शेखर चुरेन्द्र मय शासकीय वाहन के पार्टी को बीफ कर नारकोटिक्स जांच नाका एन. एच. 30 तोंगपाल एम. सी. पी. डयूटी के दौरान मलकानगिरी,सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही थार वाहन क्रमांक यू०पी० 21 डी0एफ0 5786 में काले टैप से लफेटा हुआ 23 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 117.180 कि. ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने से विधिवत थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 15 / 2025 धारा 20 (ख) (ii) ग NDPS ACT कायम किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विवेचना के दौरान जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा का अनुमानित कीमत लगभग 9,37,440 = 00 रूपये है एवं मोबाइल 04 नग मोबाइल, नगदी रकम 2,250 रूपये एवं थार वाहन क्रमांक यू0पी0 21 डी0एफ0 5786 कुल रकम जप्त की गई। 24,39,690.00 रूपये आरोपी :- (1) शिराजीस सालकिन पिता आरिफ खान उम्र 37 वर्ष जाति मुसलमान साकिन आवास विकास कालोनी बुलंदशहर रोड थाना हापुड जिला हापुड (उ.प्र.) ( 2 ) शमीम अहमद पिता अबरार हुसैन उम्र 49 वर्ष जाति मुसलमान साकिन केलशा रोड पाकवाडा थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ( उ. प्र. ) ( 3 ) वसीम अहमद पिता जमिल अहमद उम्र 28 वर्ष जाति मुसलमान साकिन बीरपुर फतहउल्लापुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उ. प्र. ) उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक के.के. बाजपेयी, थाना प्रभारी तोंगपाल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक विभाष किर्तनीया प्र.आर. 1025 धनीराम लहरे, 989 राजेन्द्र मंडावी, 609 हरेन्द्र यादव, 311 फागू राम वट्टी,आर. 1196 शेखर चुरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका थी ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments