सैयारा पर लगातार हो रही है पैसों की बारिश, 8वें दिन भी किया कमाल

सैयारा पर लगातार हो रही है पैसों की बारिश, 8वें दिन भी किया कमाल

नई दिल्ली : अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है। केसरी चैप्टर 2 से लेकर सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारने के बाद भी सैयारा को चैन नहीं मिल रहा है।

लगातार एक हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली मूवी ने शुक्रवार के साथ अपने दूसरे हफ्ते शुरुआत भी काफी धांसू तरीके से की है। मूवी के 8 वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है, दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को भी लोगों के अंदर इस फिल्म को लेकर दीवानगी साफ तौर पर देखने को मिली। नीचे देखिए सैयारा के अर्ली आंकड़े: 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

शुक्रवार को सैयारा ने डबल डिजिट में किया बिजनेस

बड़ी से बड़ी फिल्मों के साथ ये देखने को मिलता है कि जब वह अपने दूसरे हफ्ते में आती है, तो अक्सर या तो दम तोड़ देती है या फिर उसका कलेक्शन सिंगल डिजिट में आ जाता है। हालांकि, सैयारा के साथ बिल्कुल अपोजिट है। इस फिल्म को वर्किंग डेज पर भी थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है।

सैकनलिक. कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, सैयारा का रिलीज के आठवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन तकरीबन 13.12 करोड़ तक हुआ है। ये अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म का अर्ली कलेक्शन है और सुबह तक इन आंकड़ों के बढ़ने की पूरी संभावना है। 

इंडिया में 200 करोड़ कमाने से कितनी दूर है सैयारा?
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' वर्ल्डवाइड तो पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब इंडिया में भी मूवी ये आंकड़ा छूने की पूरी तैयारी में हैं। इस फिल्म ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 185.87 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और मूवी को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बस अब 15 करोड़ रुपए और चाहिए। 

ये भी पढ़े : बेहद सस्ते में Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स से भी है लैस

आपको बता दें कि छावा के बाद 'सैयारा' इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म है, जो धड़ाधड़ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। सैयारा की आंधी को देखते हुए अजय देवगन ने भी अपनी 'सन ऑफ सरदार-2' की डेट आगे बढ़ा दी थी, जिसके बाद पहला हफ्ता तो फिल्म के लिए शानदार रहा ही, लेकिन अब दूसरे हफ्ते भी मूवी के सामने कोई नहीं है और फिल्म खुले मैदान में खेल रही है। सैयारा के दूसरे हफ्ते की शुरुआत तो शानदार हुई है और अब देखना ये है कि मूवी वीकेंड पर क्या कहर ढहाती है। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments