TVS Ntorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन कैप्टन अमेरिका से प्रेरित स्कूटर हुआ लॉन्च,जानें कितनी है कीमत

TVS Ntorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन कैप्टन अमेरिका से प्रेरित स्कूटर हुआ लॉन्च,जानें कितनी है कीमत

नई दिल्‍ली : टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने TVS Ntorq 125 स्कूटर का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसका नाम TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition है। यह Marvel सिनेमा के आइकॉनिक सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से इंसपायर है। इस सुपर सोल्जर एडिशन का यह नया मॉडल मौजूदा सुपर स्क्वॉड सीरीज में शामिल हो गया है। इस स्कूटर का यह एक ऐसा लाइनअप है, जो कॉमिक बुक कल्चर को स्कूटर के साथ जोड़ता है। इसके पहले कंपनी आयरन मैन, स्पाइडर-मैन और बाकी कैरेक्टर से इंसपायर स्पेशल एडिशन को ला चुकी है। आइए जानते हैं कि टीवीएस एनटॉर्क 125 'सुपर सोल्जर' एडिशन को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कैप्टन अमेरिका-थीम पर है बेस्ड

सुपर सोल्जर एडिशन 2020 के कैप्टन अमेरिका-थीम वाले एनटॉर्क पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन नया है। इसमें अब एक कैमो-प्रेरित बॉडी रैप दिया गया है, जिसमें बोल्ड ग्राफिक्स, स्टार इंसिग्निया और ज्यादा बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ लेकर आया गया है। इन विजुअल अपडेट का उद्देश्य Gen Z राइडर्स को रखकर किया गया है, जो अक्सर ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में रहते हैं, जो स्टाइल और पर्सनैलिटी दोनों को दिखाता हों। इस स्कूटर में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

क्या नहीं बदला?

TVS Ntorq 125 के सुपर सोल्जर एडिशन के बॉडी वर्क के अलावा बाकी चीजें पहले की तरह ही है। इसमेम वही 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 9.37 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्मार्टएक्सोनेट (SmartXonnect), TVS का ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉलर ID, राइड डेटा की जानकारी देता है।

स्पेशल एडिशन लाने के पीछे का कारण

TVS Ntorq 125 के सुपर स्क्वॉड सीरीज को लाने के पीछे का कारण फैनडम को एफिशिएंसी के साथ मिलाना है। दुनियाभर में मार्वल सिनेमा के फैन्स की संख्या बहुत बड़ी है। जिन लोगों ने मार्वल फिल्में देखकर या कॉमिक्स पढ़कर बड़े हुए हैं, उनके लिए यह अतिरिक्त पर्शनल का स्पर्श इस वेरिएंट पर विचार करने के लिए पर्याप्त कारण हो सकता है।

ये भी पढ़े : MG Comet EV हुई महंगी, जानें नई कीमतें और फीचर्स

कितनी है कीमत?

वेरिएंट

कीमत (रुपये में)

Disc

 

87,542

Race Edition

93,132

Super Squad Edition

 

98,117

Race XP

98,777

XT

 

1,07,362

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition को भारत में 98,117 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें किसी तरह का अपग्रेड नहीं दिया गया है, इसमें केवल कॉस्मेटिक रिफ्रेश दिया गया है, जो 125cc स्कूटर सेगमेंट में कुछ अलग लगता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments