शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनि और हनुमान जी को समर्पित होता है। जब भी इस दिन किसी ग्रह का गोचर होता है, तो उस ग्रह के अलावा शनि का भी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। 26 जुलाई 2025, वार शनिवार को शुक्र देव मिथुन राशि और चंद्र देव सिंह राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में शनिवार को मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर शुक्र और चंद्र के अलावा शनि ग्रह का भी खास प्रभाव पड़ेगा।
द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 जुलाई को श्रावण यानी सावन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि है। साथ ही अश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, व्यातीपात योग, वरीयान योग, बालव करण, कौलव करण और तैतिल करण का महासंयोग बन रहा है। चलिए अब जानते हैं 26 जुलाई 2025 को 12 राशियों की लव लाइफ कैसी रहेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। बल्कि रोजाना की तरह जीवनसाथी की जगह माता-पिता के साथ वक्त बिताएंगे। जबकि सिंगल जातकों को शुक्र और चंद्र देव की कृपा से अपना सच्चा प्यार मिल सकता है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
जिन वृषभ राशि के जातकों को सच्चे प्यार की तलाश है, उनका इंतजार शुक्र और चंद्र देव की कृपा से खत्म होगा। विवाहित जातकों के धैर्य की परीक्षा होगी। यदि आपका साथी आपसे रूठ जाता है तो उन्हें प्रेम से मनाएं और अपने विचारों को उन पर थोपने से बचें।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित जातक अपने साथी पर अपनी बातों को थोपने की कोशिश न करें अन्यथा इस कारण आपके रिलेशनशिप में परेशानियां उत्पन्न होंगी। सिंगल लोगों को शनिवार के दिन शुक्र और चंद्र देव की कृपा से अपना प्रियतम मिल सकता है।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
दोपहर तक का समय विवाहित जातकों के लिए प्यार के मामले में अनुकूल नहीं रहेगा। इसलिए इस वक्त अपने साथी को लेकर सावधान रहें। सिंगल जातकों की कुंडली में नए रिश्ते की शुरुआत होने के योग हैं।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातक अपने साथी के स्वभाव में परिवर्तन महसूस करेंगे। इसके अलावा छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी भी हो सकती है। सिंगल लोगों को अपने प्रियतम से मिलने का मौका मिलेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातक अपने साथी पर भरोसा रखें और उसे टूटने न दें। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रियतम के साथ किसी सुहावने सफर का आनंद लेंगे।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातक अपने रिश्ते में अहंकार को उत्पन्न न होने दें। अन्यथा इससे आपके रिश्ते में खटास आने के साथ-साथ फासले भी बढ़ सकते हैं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेंगे।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
अपने रिश्ते को खास बनाए रखने के लिए लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को प्रेम में पारदर्शिता लानी होगी। विवाहित जातकों का अपने साथी से अहंकार का टकराव हो सकता है, जिससे रिश्ते में खटास पैदा होने के साथ-साथ दूरियां भी बढ़ेंगी।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जोड़ों का विवाद होगा। इस दौरान प्रेम में अहंकार को न आने दें और न ही अपने लव पार्टनर पर किसी तरह का दबाव बनाएं। हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, वो किसी दोस्त के बहकावे में आकर अपने साथी पर सवाल खड़ा न करें। यदि आपको अपने साथी से कोई शिकायत है तो अकेले में उनसे बात करें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित जातकों के लिए ये दिन प्रेम जीवन के लिए बेहतरीन रहेगा। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने साथी से मिलने का मौका मिलेगा। आप उनके साथ सिनेमा या लंच के लिए बाहर जा सकते हैं।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शनिवार को विवाहित जातकों की अपने प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। लेकिन मामले को ज्यादा तूल न दें, अन्यथा आपको ही नुकसान होगा। सिंगल जातकों को किसी पुराने दोस्त से प्यार हो सकता है।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
सिंगल जातकों को ऑफिस व कॉलेज में किसी दोस्त से प्रेम हो सकता है। विवाहित जातक अपने प्रियतम के साथ भविष्य की योजनाओं पर बात कर सकते हैं।
Comments