Sawan 2025: शिव मंदिर जहां विराजते हैं 12 ज्योतिर्लिंग और अनेक देवता, दर्शन मात्र से कटते हैं सभी रोग-दोष

Sawan 2025: शिव मंदिर जहां विराजते हैं 12 ज्योतिर्लिंग और अनेक देवता, दर्शन मात्र से कटते हैं सभी रोग-दोष

 नई दिल्ली :  शिव मंदिर पटेल नगर-2 बी-ब्लाक में स्थापित है। मंदिर में शिवालय के अलावा 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं। इसके अलावा श्रीराम परिवार, श्रीकृष्ण हनुमान, शाकुंभरी, परशुराम, शेरावाली, मां सरस्वती, बंगलामुखी, काली माता, महागौरी, अर्धनारीश्वर, गायत्री माता, सिद्धि विनायक, लक्ष्मी नारायण, बांके बिहारी, शनिदेव आदि देवी देवताओं की मूर्तियां हैं। विजय गिरि महाराज मंदिर के महंत हैं।

मंदिर का इतिहास
मंदिर की स्थापना करीब 45 साल लोगों ने आपसी सहयोग से की थी। मंदिर की जगह पर वट वृक्ष हुआ करता था, जहां लोग पूजा-अर्चना करते थे। इसके बाद लोगों ने वहां मंदिर की स्थापना का निर्णय लिया। शुरुआत में केवल शिवालय की स्थापना की गई थी। इसके बाद बाकी मूर्तियां स्थापित की गईं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मंदिर की विशेषता

मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग अष्टधातु के बने हुए हैं। मान्यता है कि किसी को चर्म रोग है तो वह 11 दिन जलाभिषेक करें व जल को चर्म रोग से प्रभावित जगह पर लगाए तो वह ठीक हो जाता है। दूर-दूर से भक्त मंदिर में आते हैं। मंदिर में वैसे तो सभी त्योहारों पर विशेष पूजा-अर्चना होती है, लेकिन फाल्गुन की शिवरात्रि पर कालोनी में महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाती है।

सावन के महीने में तीनों प्रहर रूद्राभिषेक होता है। सावन त्रयोदशी व चतुर्दशी के दिन महाकाल का शृंगार व 56 भोग लगाया जाएगा।

मंदिर से जुड़ी मान्यता

शिवरात्रि के दिन महाकाल का सावन माह की त्रयोदशी एवं शृंगार किया जाता है और 56 भोग लगाया जाता है। फाल्गुनी शिवरात्रि पर महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाती है। - विजय गिरि महाराज, महंत, शिव मंदिर, पटेल नगर।

ये भी पढ़े : Hariyali Teej 2025 : हरियाली तीज से है चंद्रमा का संबंध,जानें इस दिन क्या करें

मंदिर में सावन के महीने में भक्त पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। खासकर सावन के सोमवार एवं शिवरात्रि को भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है। - ममता शर्मा, भक्त, शिव मंदिर पटेल नगर।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments