मैनचेस्टर में दिखी शुभमन गिल की खराब कप्तानी,वॉशिंगटन सुंदर ने विकेट लेकर दिया जवाब

मैनचेस्टर में दिखी शुभमन गिल की खराब कप्तानी,वॉशिंगटन सुंदर ने विकेट लेकर दिया जवाब

नई दिल्ली : दो दिनों में दूसरी बार भारतीय तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज का जमकर मजा लेते दिखे। तीसरे दिन रूट और ओली पोप ने भी तेज गेंदबाजों को आसानी से खेला, जिससे भारत पर दबाव बढ़ गया।

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर काफी आलोचना हुई। सबसे हैरानी की बात यह रही कि गिल ने वॉशिंगटन सुंदर से गेंद ज्यादा गेंदबाजी ही नहीं करवाई। इतना ही नहीं भारतीय ऑलराउंडर को 68 ओवर तक एक भी ओवर नहीं दिया, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गईं। हालांकि, जब सुंदर को ओवर मिला तो उन्होंने दो विकेट लेकर कप्तान और कोच दोनों को गलत साबित कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

गिल की खराब कप्तानी

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे गिल अपने स्पिनरों की ओर रुख करने से हिचकिचा रहे थे। हालांकि, जडेजा एक छोर से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन, उन्हें भी कम स्पेल दिए गए। सुंदर के प्रति गिल की आशंका समझ से परे थी। क्योंकि लॉर्ड्स में पिछले मैच में ही सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

इसको लेकर संजय मांजरेकर ने गिल के बजाय गौतम गंभीर को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि गिल अभी कप्तान के तौर पर अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और गलतियां करेंगे। हालांकि, गंभीर एक अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद, चीजों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

मांजरेकर ने जताई हैरानी

लाइव कमेंट्री के दौरीन मांजरेकर ने कहा, माफ कीजिए, इस सवाल का जवाब मेरे पास भी नहीं है। उसे मैदान पर किसलिए रखा गया है? अगर आपको किसी तरह का भरोसा चाहिए होता, तो मैं बता दूं कि उसने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे। यह एक अजीबोगरीब कदम है, एक ऐसा कदम जो जाहिर तौर पर नहीं उठाया जाना चाहिए थे।

मांजरेकर ने आगे कहा, मैं इसके लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार मानता हूं। यह सिर्फ कप्तान की बात नहीं है। जाहिर है वह एक युवा कप्तान है, इसलिए उसके पास यह बहाना है और आपको शुभमन गिल को माफ करना होगा। निश्चित रूप से कोच को भी अपनी बात रखनी चाहिए।

ये भी पढ़े : न्यायिक हिरासत में हैं चैतन्य बघेल ,मिलने पहुंचे सचिन पायलट

सुंदर ने विकेट लेकर गलत साबित किया

हालांकि, तीसरे दिन लंच ब्रेक से 15 मिनट पहले वॉशिंगटन सुंदर का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और उन्हें गेंद सौंपी गई। दूसरे ही सेशन में उन्होंने अपने कप्तान को गलत साबित करते हुए पहले ओली पोप को आउट किया और फिर हैरी ब्रुक को स्टंप आउट करवाकर लगातार दो विकेट चटकाए। तीन ओवर में दो विकेट लेकर सुंदर ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें नजरअंदाज क्यों नहीं किया जा सकता।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments