नई दिल्ली : आज के समय में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। अक्सर हम हार्ट डिजीज यानी दिल की बीमारी को केवल सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत या थकान जैसे लक्षणों से जोड़कर देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी त्वचा भी दिल की सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकती है?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जी हां, हमारी त्वचा कई बार ऐसे संकेत देती है जो हार्ट से जुड़ी किसी समस्या की ओर इशारा हो सकते हैं। कई बार लोगों को समझ ही नहीं आता कि त्वचा में हो रहे बदलाव किसी नॉर्मल एलर्जी, स्किन प्रॉब्लम या उम्र के असर की वजह से हैं या फिर इसके पीछे दिल से जुड़ी कोई गंभीर वजह छिपी है। अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो समय से इलाज संभव हो सकता है।
आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि दिल के बीमार होने पर हमारी स्किन पर कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
स्किन पर नजर आते हैं ये लक्षण
Comments