भारत बनाम इंग्लैंड :मैनचेस्‍टर टेस्‍ट का तीसरा दिन पूरी तरह इंग्‍लैंड के नाम रहा,विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

भारत बनाम इंग्लैंड :मैनचेस्‍टर टेस्‍ट का तीसरा दिन पूरी तरह इंग्‍लैंड के नाम रहा,विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

नई दिल्‍ली :  मैनचेस्‍टर टेस्‍ट का तीसरा दिन पूरी तरह इंग्‍लैंड के नाम रहा। भारतीय तेज गेंदबाज तो विकेट के लिए तरसते रहे। दिन के अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।  वहीं स्पिनर्स ने कुछ हद तक सफलताएं दिलाईं।हालांकि, यह काफी नहीं थे। दूसरी ओर जो रूट ने बल्‍ले से तबाही ला दी और 150 रन जड़ दिए। ऐसे में दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 544/7 है। इंग्लिश टीम के पास 186 रन की बढ़त है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

तीसरे दिन की शानदार शुरुआत

दूसरे दिन स्‍टंप से पहले इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी बैजबॉल शैली में बल्‍लेबाजी की थी। स्‍टंप तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 225/2 था। ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन इस जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की और तीसरे विकेट के लिए 144 रन भी जोड़े। गेंद पुरानी हो चुकी थी, ऐसे में कप्‍तान शुभमन गिल ने इसे वॉशिंगटन सुंदर को थमा दी। सुंदर भी कप्‍तान की उम्‍मीदों पर खरे उतरे और उन्‍होंने तीसरे दिन का पहला विकेट दिलाया।

ब्रूक सस्‍ते में आउट हुए

वॉशिंगटन की गेंद पर केएल राहुल ने ओली पोप का स्लिप पर सुंदर कैच लपका। पोप ने 128 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली। पोप के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हैरी ब्रूक सस्‍ते में स्‍टंपिंग आउट हुए। उन्‍होंने 13 गेंदों पर 3 रन की पारी खेली। यह विकेट भी सुंदर के खाते में गया।

टेस्‍ट में पहली बार रिटायर हुए स्‍टोक्‍स

इसके बाद कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स मैदान पर आए और उन्‍होंने जो रूट का भरपूर साथ दिया। स्‍टोक्‍स 116 गेंदों पर 66 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए और मैदान पर जेमी स्मिथ की एंट्री हुई। ईसीबी ने बताया कि बेन स्टोक्स के बाएं पैर में ऐंठन है। टेस्‍ट करियर का 16वां 150 रन बनाने के बाद जो रूट को रवींद्र जडेजा ने अपने जाल में फंसा लिया। ध्रुव जुरेल ने उन्‍हें पलक झपकते ही स्‍टंपिंग आउट किया। रूट ने 248 गेंदों पर 150 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 14 चौके निकले।

रूट ने बनाए कई रिकॉर्ड

जो रूट टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए। उन्‍होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं रूट टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से चौथे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बैटर बने। उन्‍होंने कुमार संगाकार की बराबरी की। दोनों के नाम टेस्‍ट में 38 शतक हैं। साथ ही रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने वाले प्‍लेयर भी बने।

बुमराह को मिला 1 विकेेट

तीसरे दिन के अंत में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंतजार खत्‍म हुआ। उन्‍होंने दिन के अपने 24वें ओवर में विकेटकीपर जेमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ भी फीके रहे और उन्‍होंने 19 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली। वहीं बुमराह का इंग्‍लैंड में यह 50वां टेस्‍ट विकेट था।

ये भी पढ़े : मिनटों में होगा जोड़ों का दर्द छूमंतर,हड्डियों के लिए लहसुन का तेल है बेहद फायदेमंद..जानें कैसे करें इस्तेमाल?

सिराज का खाता भी खुला

दिन का खेल खत्‍म होते-होते सिराज का खाता भी खुला गया। तीसरे दिन के अपने 25वें ओवर में मोहम्‍मद सिराज ने क्रिस वोक्‍स को बोल्‍ड किया। वोक्‍स 17 गेंदों पर 4 रन बना सके। उनके आउट होने के बाद कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स की मैदान पर वापसी हुई। उन्‍होंने 66 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्‍टंप तक बेन स्‍टोक्‍स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments