आरक्षक संवर्ग सीधी भर्ती 2023-24 – शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

आरक्षक संवर्ग सीधी भर्ती 2023-24 – शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

 बिलासपुर :  जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती परीक्षा 2023-24 की प्रक्रिया अब लिखित परीक्षा चरण में प्रवेश कर चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक मापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय रायपुर ने इस सूची को अपने आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर अपलोड किया है।

लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य जारी सूची के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को अब लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। व्यापम की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बिलासपुर रेंज में हुई परीक्षा प्रक्रिया इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिलासपुर रेंज के भर्ती केन्द्र क्रमांक-01, 2री वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (छसवल), सकरी में जिले बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता और मापजोख परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के पहले चरण में दस्तावेजों का परीक्षण कर अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित की गई, जिसके बाद शारीरिक दक्षता और मापजोख परीक्षा हुई।

एसएसपी बिलासपुर की अपील बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने अभ्यर्थियों से कहा है कि सभी पात्र उम्मीदवार समय पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यापम की वेबसाइट पर समय-समय पर लॉगिन कर परीक्षा से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।

लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी जारी सूची के बाद अब अभ्यर्थियों में लिखित परीक्षा की तैयारी को लेकर उत्साह बढ़ गया है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के बाद अब वे लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

व्यापम की गाइडलाइन पर विशेष ध्यान लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को व्यापम द्वारा जारी की जाने वाली सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र, समय, विषयवार प्रश्नपत्र और अन्य जानकारी प्रवेश पत्र में दी जाएगी।

ये भी पढ़े : एक्शन में कलेक्टर : 55 अधिकारी-कर्मचारियों को इस मामलें में कारण बताओ नोटिस जारी

पुलिस भर्ती की इस प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी चरणों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक किया है। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है ताकि किसी तरह की अफवाह या गलत जानकारी का शिकार न हों।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments