रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल से सचिन पायलट ने की मुलाकात,भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल से सचिन पायलट ने की मुलाकात,भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर :  छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने शनिवार सुबह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल से मुलाकात की। पायलट सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे जेल रवाना हो गए। उनके साथ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव डहरिया भी मौजूद थे। यह मुलाकात राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पायलट की यह जेल यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता और समर्थन का संदेश देने के उद्देश्य से देखी जा रही है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग और राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह गिरफ्तारी भाजपा की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।

मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है और कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे डरने वाले नहीं हैं। पायलट की यह बयानबाजी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीति को और गरमा सकती है। कांग्रेस अब इस मामले को लेकर सरकार पर और अधिक दबाव बनाने की रणनीति अपना सकती है।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की दी प्रशासकीय स्वीकृति

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments