अक्षय कुमार-परेश रावल के विवाद के बीच ये क्या बोल गए सुनील शेट्टी?

अक्षय कुमार-परेश रावल के विवाद के बीच ये क्या बोल गए सुनील शेट्टी?

 नई दिल्ली : बॉलीवुड के गलियारों में अक्षय कुमार की हिट फिल्म हेरा फेरी के अपकमिंग पार्ट की खूब चर्चा चल रही है। हेरा फेरी 3 के एलान के बाद से यह चर्चा में बनी हई है। परेश रावल ने हाल ही मे फिल्म से अलग होने की बात कही थी। इसके बाद विवाद गहरा हो गया, जब अक्षय कुमार ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। हालांकि, हाल ही में बाबू राव का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता ने साफ किया कि अब उनके बीच चीजें सही हो गई है और उन्होंने इस फिल्म में वापसी कर ली है।

सुनील शेट्टी भी इस फिल्म में लीड एक्टर के तोड़ पर नजर आए हैं। सुनील, परेश और अक्षय की तिकड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। इस बीच सुनील ने हेरा फेरी 3 पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अक्षय और परेश के आपसी मतभेद पर भी खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस बारे में क्या कुछ कहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

डायलॉग के बारे में क्या बोले एक्टर?

सुनील शेट्टी अपनी हालिया रिलीज सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने पिंकविला को इंटरव्यू दिया। बातचीत के दौरान दिग्गज अभिनेता को एक मीम दिखाया गया, जो काफी ज्यादा चर्चा में रहता है। उनका यह डायलॉग था, 'मैं तो सिर्फ पति बनना चाहता हूं।' इस बारे में एक्टर ने स्वीकार किया कि यह डायलॉग लिखा गया था और शेट्टी ने स्वीकार किया कि यह डायलॉग लिखा हुआ था, और उनसे यह भी पूछा गया कि क्या इसमें कोई बदलाव बोलते समय किया गया, तो एक्टर ने साफ किया कि डालॉग बदलने की परमिशन बेहद कम होती है।

ये भी पढ़े : कोरबा जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

हेरा फेरी को मजाक क्यों नहीं मानते हैं सुनील शेट्टी?

हेरा फेरी अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे आज की फिल्में व्हाट्सएप चुटकुले हैं और उनमें कोई लेखन नहीं है। सुनील ने इस बारे में कहा, 'हेरा फेरी कोई मजाक नहीं है। यह एख सिचुएशन है। मुझे फिल्म के अंदर किसी बात पर डर लग रहा है, तो लग रहा है। उसमें मेरे रिएक्शन फिल्म को ज्यादा मजेदार बनाएंगे।

उन्होंने फिल्म निर्माता की तारीफ करते हुए कहा, कि उन्होंने फिल्म के बेहतरीन संवाद लिखे हैं और इस वजह से इसकी कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments