नई दिल्ली : एक लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कोई ऐसी मूवी आई है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। वीकेंड पर तो थिएटर खचाखच भरे ही हुए हैं, लेकिन ऑफिस डेज में भी फैंस काम के बाद लोग मूवी देखने जा रहे हैं। पहले हफ्ते धमाकेदार बिजनेस करने वाली इस मूवी की शुरुआत दूसरे शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से हुई।
समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक से अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को तारीफ मिली है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई और लोगों से तारीफ पाने वाली 'सैयारा' को Imdb ने हैरान करने वाली रेटिंग दी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
IMDB पर 'सैयारा' को मिली कितनी रेटिंग?
बॉलीवुड में एक समय ऐसा था, जब दर्शक अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म देखने के लिए न तो समीक्षकों को देखते थे और ना ही फिल्म की रेटिंग उनके लिए मायने रखती थी, ऐसे में कभी-कभी कहानी को लेकर उन्हें थिएटर में निराशा झेलनी पड़ती थी। यही वजह है कि अब लोग फिल्म देखने से पहले उसकी रेटिंग पर सबसे ज्यादा फोकस करने लगे हैं।
सैयारा को दर्शकों का भले ही कितना भी प्यार मिल रहा हो और फिल्म अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन इसकी रेटिंग दिल तोड़ने वाली है। जिस फिल्म को दर्शक 10 आउट ऑफ 10 बता रहे हैं, उसे आईएमडीबी पर 10 में से महज 7.5 की रेटिंग मिली है। जबकि सैयारा के सामने 25 जुलाई को रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' को 9.8 की रेटिंग दी है।
ये भी पढ़े : अनिरुद्धाचार्य ने दिया विवादित बयान:सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल,अब मांगी माफी
वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने महज 8 दिनों के अंदर ही 190.75 करोड़ तक की धांसू कमाई कर ली है। इस फिल्म ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को बॉलीवुड का नया सेंसेशन बना दिया है। यशराज बैनर तले इस फिल्म ने उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा किया है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।
Comments