Honor Pad X7 स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 7020mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Honor Pad X7 स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 7020mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

 नई दिल्ली :  चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने सऊदी अरब में अपना नया एंट्री-लेवल टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम पैड एक्स7 (Honor Pad X7) है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए इसमें 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,020mAh की बैटरी है। इसे एक मात्र ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor Pad X7 की कीमत

इस टैबलेट को 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ SAR 349 (करीब 8,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत लिमिटेड टाइम के लिए, जिसके बाद इसकी सामान्य कीमत SAR 449 (लगभग 10,300 रुपए) होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Honor Pad X7 के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.7-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 800x1,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 180ppi पिक्सल डेनसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इसमें 625 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और TÜV रीनलैंड फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन मिला है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में f/2.2 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor Pad X7 एंड्रॉइड 15 पर चलता है और इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 6nm स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। इसमें 128GB तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : बेहद सस्ते में Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स से भी है लैस

पावर बैकअप के लिए इसमें 10W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,020mAh की बैटरी है। बैटरी के बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 56 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments