नई दिल्ली : Samsung Galaxy A07 को एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन साउथ कोरियन स्मार्टफोन ब्रांड के Galaxy A06 का सक्सेसर होगा। इसे गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है, कुछ दिन पहले ही ये Samsung की सपोर्ट वेबसाइट पर भी देखा गया था। लिस्टिंग में Galaxy A07 के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ है। ये फोन इस हफ्ते की शुरुआत में एक बेंचमार्किंग साइट पर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ स्पॉट हुआ था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Samsung Galaxy A07 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
गूगल प्ले कंसोल पर Xpertpick द्वारा देखी गई लिस्टिंग से Galaxy A07 के डिजाइन का अंदाजा मिलता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसे पिल-शेप लेआउट में रखा गया है जो इस साल लॉन्च हुए Galaxy A और Galaxy M सीरीज फोन में देखने को मिला है। कैमरा आइलैंड के दाईं तरफ एक LED फ्लैश है और रियर पैनल के निचले हिस्से में Samsung का लोगो दिख रहा है।
फ्रंट साइड से Galaxy A07 का लुक इसके पुराने मॉडल जैसा ही है, जिसे एक साल पहले लॉन्च किया गया था। गूगल प्ले कंसोल पर दिखी इमेज से पता चलता है कि इसमें मोटे बेजल होंगे, खासकर नीचे की तरफ। इसके अलावा इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच होगा जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है।
लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy A07 में HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रेजोलूशन 720×1,600 पिक्सल होगा। ये MT6789/DC यानी MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर रन करेगा और इसमें 6GB RAM दी जाएगी। लिस्टिंग से ये भी कन्फर्म हुआ है कि फोन Android 15 पर चलेगा। ये स्पेसिफिकेशन हाल ही में आई Geekbench लिस्टिंग से मेल खाते हैं, हालांकि उस मॉडल में 4GB RAM बताई गई थी।
ये भी पढ़े : Kawasaki Bikes पर जुलाई 2025 में जबरदस्त छूट,यहां देखें डिटेल्स
Samsung ने अभी तक नए बजट या मिडरेंज स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन Galaxy A17 और Galaxy A07 के सपोर्ट पेज हाल ही में रूस की Samsung वेबसाइट पर लाइव हुए हैं। पिछले साल Galaxy A06, Galaxy A16 से पहले आया था और संभव है कि इस बार भी कंपनी वही टाइमलाइन फॉलो करे।