नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मैनचेस्टर टेस्ट में संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बड़ा स्कोर कर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है। मैच के चौथे दिन ही टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था जिसे कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने टाल दिया था। अब सभी की नजरें पाचंवें दिन पर हैं और भारत की नजरें इंद्रदवेता पर।
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना भारत पर 311 रनों की बढ़त ले ली। इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन शनिवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 174 रनों के साथ किया था। राहुल 87 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं शुभमन गिल 78 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय बल्लेबाज तो इस मैच को बचाने के लिए पूरी जान लगा देंगे, लेकिन इसके साथ ही टीम की नजरें मौसम पर भी होंगी। टीम इंडिया के फैंस और खिलाड़ी चाहेंगे कि आज मैनचेस्टर में जमकर बादल बरसें। उसके लिए मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर भी है। नेशनल मेट्रोलोजिकल सर्विस ने बताया है कि आज खेल के शुरुआती तीन घंटों तक मैनचेस्टर में जमकर बारिश हो सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे दिन बीतता जाएगा बारिश की संभावना कम होती जाएगी। अगर शुरुआती तीन घंटे भी बारिश होती है तो पहला सेशन धुल जाएगा और फिर भारत को बाकी दो सेशन में कमाल करना होगा।
ये भी पढ़े : हर घर तक जल पहुँचाने के साथ ही जल बचाना भी हो प्राथमिकता में : अरुण साव
पंत की चोट से परेशान
भारत को दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी। क्रिस वोक्स ने पहले ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद गिल और राहुल ने पारी को संभाला है। पांचवें दिन इन दोनों से काफी उम्मीदें हैं। भारत के लिए ये जोड़ी इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि पंत बल्लेबाज करेंगे, लेकिन सवाल ये है कि क्या पंत अपनी फुल फॉर्म में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं।
Comments