दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई,नक्सलियों के तीन स्मारक किए ध्वस्त

 दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई,नक्सलियों के तीन स्मारक किए ध्वस्त

 दंतेवाड़ा :  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआरपीएफ मालवेहि और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कहचेनार के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। जिसके दौरान नक्सलियों द्वारा बनाए गए तीन स्मारकों को ध्वस्त कर दिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ध्वस्त किए गए स्मारकों में सीसीएम आनंद सुदर्शन करटम, प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन और महिला माओवादी लीडर सनिता के स्मारक शामिल हैं। यह सभी स्मारक नक्सलियों द्वारा अपने मारे गए लीडरों की याद में बनाए गए थे।

छातापानी जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद
वहीं 26 जुलाई को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी थी। बोडेन थाना क्षेत्र के घने छातापानी जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों ने डंप किए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए थे। यह कार्रवाई संभावित बड़े नक्सली हमले की साजिश को नाकाम करने की दिशा में अहम है।

सीआरपीएफ और डीवीएफ (डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी फोर्स) की संयुक्त टीम को जंगल में गश्त के दौरान यह बड़ी सफलता मिली। टीम ने मौके से एक नग देशी बंदूक, 24 नग देशी बंदूक की गोलियां, बारूद, डेटोनेटर और अन्य नक्सली सामग्री जब्त की थी। शुरुआती जांच में संकेत मिले कि, नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया। इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि ओडिशा नुआपाड़ा के एसपी जी.आर. राघवेंद्र ने की है।

ये भी पढ़े : विद्युत कार्यालय में बिजली अधिकारी ने ली रिश्वत,निलंबित






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments