आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काटने पर मचा बवाल

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काटने पर मचा बवाल

सूरजपुर :  छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काटने को लेकर बवाल मच गया। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग परीक्षा केंद्र बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। संगठन के लोग हिन्दुओं को टारगेट करने का आरोप लगा रहे हैं। परीक्षा केंद्राध्यक्ष के ऊपर हिन्दू परीक्षार्थियों के हाथों से कलावा काटने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां पर आबकारी आरक्षक के पदों के लिए व्यापम ने परीक्षा की गई थी। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस हिन्दू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

परीक्षार्थियों को गेट के बाहर रोका
वहीं बिलासपुर में अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते 10 से 12 परीक्षार्थियों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।

बलौदा बाजार जिले में कड़ी सुरक्षा
वहीं बलौदा बाजार जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6370 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए विशेष रूप से महिला सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर फ्रिस्किंग की अनिवार्य प्रक्रिया अपनाई जा रही है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है।

ओरिजिनल आधार कार्ड और ड्रेस कोर्ड बना परेशानी
परीक्षा में ओरिजिनल आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड और ज़ेवरात को लेकर दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सलवार-कुर्ती पहनकर आईं महिलाओं को हाफ बाँह की कुर्ती पहनने के लिए कहा गया, वहीं कंगन, पायल, बिछिया और अन्य ज़ेवर पहनकर आने वाली महिलाओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से रोक दिया गया, जिससे केंद्रों पर असमंजस की स्थिति देखी गई।

ये भी पढ़े : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : नए नियमों के तहत दुपट्टा, बेल्ट और जूते भी उतरवाए गए

परीक्षा संचालन को लेकर कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, परीक्षा कक्षों की दीवारों पर किसी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री न चिपकी हो। सभी कक्षों में दीवार घड़ी, पर्याप्त प्रकाश, बिजली, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रकाश और छत की लीकेज आदि की जांच भी की गई है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments