नई दिल्ली : मैनचेस्टर में कप्तान गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया। साथ ही इस सीरीज का चौथा शतक पूरा किया। गिल ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और इंग्लैंड के खिलाफ गजब की फाइटबैक दिखाई है।
इस शतक की मदद से शुभमन गिल ने एक नहीं बल्कि कई खास उपलब्धि हासिल की। शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में तीन-तीन शतक लगाए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
इसके अलावा गिल एक टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाने वाले तीसरे कप्तान बने। इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर दिग्गज सुनील गावस्कर मौजूद हैं। वहीं, एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी। सुनील गावस्कर ने दो बार एक सीरीज में चार शतक बनाने का कमाल किया है।
कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक-
एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक-
35 साल बाद मैनचेस्टर में गिल का कमाल
यही नहीं मैनचेस्टर में सचिन के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। साल 1990 में सचिन ने मैनचेस्टर पर शतक जड़ा था। 35 साल बाद गिल ने शतक जड़ दिया है। गिल अभी तक इस सीरीज में 720 से ज्यादा रन बना चुके हैं। गिल ने भारत की लड़खड़ाती हुई दूसरी पारी को केएल राहुल के मिलकर संभाला। राहुल 90 रन बनाकर आउट हो गए।
Comments