जुलाई में भारतीय बाजार में कई दमदार फोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें Nothing Phone 3 से लेकर Vivo और Samsung के फोल्डेबल फोन शामिल हैं। Nothing Phone 3 इस महीने लॉन्च होने वाला पहला प्रीमियम फोन है। कंपनी ने इसे 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले समेत दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Nord 5 को 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। OnePlus Nord CE 5 को 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वनप्लस के ये फोन 7100mAh तक की दमदार बैटरी के साथ आते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Samsung ने इस साल अपने फोल्डेबल फोन में बड़ा अपग्रेड किया है। इस साल कंपनी ने Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip FE को भी उतारा है। Samsung Galaxy Z Flip 7 में कंपनी ने बड़ी कवर स्क्रीन के साथ कई खास बदलाव किए हैं। इसे कंपनी कॉम्पैक्ट एआई फोन कह रही है। इसके अलावा फोन की मेन फ्लेक्सिबल स्क्रीन की साइज भी बढ़ाई गई है। Samsung Galaxy Z Flip 7 FE को 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 7 को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है।
सैमसंग के इस साल लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन में कई बड़े अपग्रेड दिए गए हैं। इसके डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक में यह बदलाव देखने को मिलेगा। Galaxy Z Fold 7 में कंपनी ने 200MP कैमरा दिया है। साथ ही, इसकी मोटाई भी कम कई गई है। Samsung Galaxy Z Fold 7 को 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Vivo X200 FE को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह ।
वीवो का यह पहला फोल्डेबल फोन है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये रखी है। Vivo X Fold 5 को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट - 16GB रैम + 512GB में पेश किया है। साथ ही, यह एक ही कलर ऑप्शन टाइटैनियम ग्रे में आता है। वीवो का यह पहला फोल्डेबल फोन है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये रखी है। Vivo X Fold 5 को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट - 16GB रैम + 512GB में पेश किया है। साथ ही, यह एक ही कलर ऑप्शन टाइटैनियम ग्रे में आता है।
Comments