रायपुर : उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा आज प्रातःकाल गायत्री नगर स्थित स्टील सिटी कॉलोनी का बाइक से भ्रमण कर बीती रात को तेज़ बारिश से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया गया। बीती रात हुई मूसलाधार वर्षा के कारण कॉलोनी के कई घरों में पानी भर गया था। जैसे ही इस समस्या की जानकारी मिला, विधायक मिश्रा ने बिना किसी देरी के स्थल पर पहुँचकर जनसमस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद कर समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्हें शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। जलभराव की गंभीरता को देखते हुए विधायक मिश्रा ने मौके पर ही नगर निगम एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालियों की तत्काल सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
साथ ही “बाजार से लाई गई सब्ज़ियों के छिलके, डंठल, प्लास्टिक थैलियां या अन्य घरेलू कचरे को नालियों में न फेंका जाए। ये छोटी सी लापरवाहियाँ नालियों को जाम कर देता हैं, जिससे बारिश में जलभराव और बीमारियों की स्थिति उत्पन्न होता है।”
“स्वच्छता केवल शासन या प्रशासन का जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है। यदि हम अपने आस-पास की साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें और कचरा केवल डस्टबिन में डालें, तो नालियों की समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगा ।”
“स्वस्थ समाज की नींव स्वच्छता में ही निहित है। हम जितना अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे, उतना ही बेहतर और सुरक्षित जीवन हम सभी को मिलेगा। यह हम सबका साझा प्रयास है – आइए, मिलकर अपने वार्ड, अपने शहर और अपने प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाएं।”नाली में कचरा फेंकना बंद करें – तभी नालियों की समस्या हमेशा के लिए समाप्त होगी। स्वच्छता की आदत आज अपनाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।
ये भी पढ़े : खुले बिजली तार के संपर्क में आने से पुलिस निरीक्षक की मौके पर मौत
Comments