किरन्दुल : किरन्दुल नगरपालिका क्षेत्र की मटन मार्केट समीप की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुकी हैं।बता दें इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े स्कूली बच्चें और आम नागरिक आवाजाही करते हैं।लेकिन सड़क की स्थिति ख़राब और कीचड़ होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।स्थानीयों ने बताया कि सड़क तो ख़राब हैं ही साथ ही कीचड़ एवम बारिश का पानी सड़क में भरे होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका भी बनी हुई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जल्द इस और ध्यान देना चाहिए।वहीं इस विषय पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र ने सोमवार को बताया कि एनएमडीसी से पत्राचार कर जल्द ही उक्त समस्या का समाधान किया जाएगा।
Comments