तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों को कुचला,18 गायों की मौत

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों को कुचला,18 गायों की मौत

बिलासपुर : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया, जिससे 18 गायों की मौत हो गई। जबकि, करीब आधा दर्जन 5 मवेशी घायल हैं। गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला। घटना की जानकारी अगले दिन सुबह मिली। बता दें कि 13 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 जुलाई को रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने 14 गायों की जान ले ली थी। 15 जुलाई को हाईकोर्ट ने सरकार से भी सवाल किए थे कि सड़क पर बैठे मवेशी कब हटाओगे बताओ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर कड़ार-सारधा चौक के पास 27 जुलाई की रात हमेशा की तरह सड़क पर गाय, बैल और बछड़ों का झुंड बैठा हुआ था। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने गायों को अपनी चपेट में ले लिया। 28 जुलाई को अगले दिन सुबह गौ सेवकों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद आक्रोशित गौ सेवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गौवंशों को इलाज के लिए भेजा। साथ ही पास ही सड़क किनारे गड्‌ढा खोदकर मृत पड़े गायों का अंतिम संस्कार किया।

जिसके बाद मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की। गौ सेवकों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े : दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में अवैध गांजा तस्करी करते दो युवक अरेस्ट









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments