जल भराव न हो इसके लिए सुबह से ही डटी रही निगम की टीम

जल भराव न हो इसके लिए सुबह से ही डटी रही निगम की टीम

रायगढ़ :  पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन कमिश्नर  बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश एवं मार्गदर्शन में पूर्व में किए गए दीवार तोड़कर एवं सड़क काटकर वैकल्पिक नाला निर्माण, नाले का गहरीकरण एवं चौड़ीकरण, नाले से अतिक्रमण हटाकर नाला की सफाई कार्य करने से शहर में कहीं पर भी जल भराव की स्थिति नहीं बनी। जल भराव से निबटने एक तरफ जहां कमिश्नर क्षत्रिय सहित निगम के टीम द्वारा रात भर शहर के जल भराव क्षेत्र में निगरानी रखी गई थी, वहीं सुबह 5:00 बजे से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर पानी निकासी को बहाल कराया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कमिश्नर क्षत्रिय, डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव सहित इंजीनियर, सफाई विभाग एवं वाहन विभाग की टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रॉयल ग्रीन सिटी में पानी भरने की समस्या आ रही थी। इसका पानी निकासीवार्ड क्रमांक 34 चांदगीराम कोल्ड स्टोरेज के सामने नाले से होता है। इसपर कोल्ड स्टोरेज के सामने नाले के कलवर्ट में पानी निकासी दबाव बढ़ने पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर नाले की खुदाई एवं कलवर्ट को तोड़कर नाले का चौड़ीकरण करवाया। इससे यहां पानी निकासी अच्छी तरह से बहाल हुआ।

इसी तरह बड़े अतरमुड़ा मां कॉलोनी में पानी भरने की समस्या की सूचना मिली, जिसपर निगम की टीम ने तत्काल रिस्पांस करते हुए वहां जेसीबी से दीवार को तोड़ते हुए सड़क काटकर वैकल्पिक नाली का निर्माण किया। इससे कुछ ही समय में कालोनी में भरा पानी निकल गया और वहां के निवासियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद आयुक्त श्री क्षत्रिय ने नवापारा, गांधी नगर बड़ा नाला का निरीक्षण किया और क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने के साथ पानी निकासी के लिए नाले में फसने वाले कचरा, झाड़, पन्नी, प्लास्टिक झिल्ली को निकालने के निर्देश दिए।

इसी तरह काशीराम चौक, गंधरी पुलिया, स्टेशन रोड होते हुए हंडी चौक, सर्किट हाउस, चांदमारी, बोईरदादर चौक, स्टेडियम का निरीक्षण आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी जोन के टीम के इंजीनियर्स, सहायक कर निरीक्षक, सफाई दरोगा को क्षेत्र के पानी निकासी संबंधित नाली, नाला का सतत निरीक्षण करने ,पानी के तेज बहाव में आने वाले झाड़ियां, पन्नी, प्लास्टिक एवं अन्य कचरा को समय-समय पर निकालने और पानी निकासी संबंधित शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े : बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल:प्रार्थना सभा की आड़ में ब्रेनवॉश का आरेाप, पास्टर गिरफ्तार

यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रम पर की गई कार्यवाही
काशीराम चौक के पास यात्री प्रतीक्षालय से सड़क किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकान संचालित किया जा रहा था। इससे बारिश में यहां यात्रियों को छांव मिलने ठहरने की असुविधा भी सामने आ रही थी। तेज बारिश होने पर यहां हताहत होने के भी आशंका जताई गई। इससे देखते हुए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने तत्काल यात्री प्रतीक्षालय एवं सड़क के किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकान लगाने वालों को हटवाया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments