राजधानी रायपुर में तहसीलदारों का हल्ला बोल, 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू

राजधानी रायपुर में तहसीलदारों का हल्ला बोल, 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में राजस्व अमले की रीढ़ माने जाने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदार अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। तूता धरना स्थल पर पूरे राज्य से पहुंचे अफसरों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है। रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर 17 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन शुरू किया गया है। नारा साफ है कि, संसाधन नहीं, तो काम नहीं।

ये है सबसे बड़ी मांग
इनकी सबसे बड़ी मांग है या है कि, पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता और बुनियादी सुविधाएं। प्रदर्शनकारी अफसरों का कहना है कि, मौजूदा हालात में वे बिना संसाधनों के न्यायसंगत काम नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़े : बालोद जिले में बीजेपी ने भाजपा की कार्यकारिणी घोषित की

राजस्व कामकाज पर पड़ेगा असर
प्रदर्शनकारी तहसीलदार विक्रांत राठौर कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि, हमने मंत्री जी से मुलाकात की है, सकारात्मक संकेत भी मिले हैं, लेकिन अगर मांगे नहीं मानी जातीं तो 30 जुलाई के बाद हम अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाएंगे। अधिकारियों का साफ कहना है कि, अगर उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन हो सकता है। जिसका सीधा असर प्रदेश के राजस्व कामकाज पर पड़ेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments