जिला चिकित्सालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन,दंतेवाड़ा कलेक्टर एसपी सहित अधिकारियों और नागरिकों ने किया रक्तदान

जिला चिकित्सालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन,दंतेवाड़ा कलेक्टर एसपी सहित अधिकारियों और नागरिकों ने किया रक्तदान

दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार  जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।इस विशेष आयोजन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, सुरक्षाबलों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत,पुलिस अधीक्षक गौरव राय,जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा सहित सीआरपीएफ एवं डीआरजी के जवानों,जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा, “रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में जिलेवासियों की सराहनीय भागीदारी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

एक घंटे के भीतर 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो एक सकारात्मक संकेत है।जिले में दुर्घटनाओं,प्रसव एवं अन्य आपात चिकित्सा स्थितियों में रक्त की आवश्यकता होती है, ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि आगे भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और जरूरतमंदों को जीवनदान देने का सबसे सरल माध्यम हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments