उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया पुस्तक दिव्यांगता : अधिकार , अवसर और आशा का विमोचन, जिले की शिक्षिका सम्मानित

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया पुस्तक दिव्यांगता : अधिकार , अवसर और आशा का विमोचन, जिले की शिक्षिका सम्मानित

गरियाबंद :  छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब राज्य स्तरीय पुस्तक 'दिव्यांगता : अधिकार, अवसर और आशा' का विमोचन 26 जुलाई को रायपुर स्थित होटल सोलिटेयर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक दिव्यांगजन और उनके परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। शिक्षकों के इस नवाचारी प्रयास की सराहना कर कहा कि “जब भी मेरी जरूरत हो, मैं हमेशा आपके साथ रहूँगा।” साथ ही पुस्तक में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस ऐतिहासिक और बहुपयोगी पुस्तक में राजिम के शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ को उनके रचनात्मक एवं शोधपरक योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि इस पुस्तक में दिव्यांगजन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ शासन से मिलने वाली सुविधाओं, आवेदन प्रक्रिया, संपर्क सूत्रों तथा संसाधनों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में विशेष रूप से QR कोड्स जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री  देख सकते हैं जो पाठ्यवस्तु को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं। इसके अतिरिक्त, यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे भी समान रूप से विषयवस्तु को समझ सकें।

यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दिव्यांग (विशेष रूप से दृष्टिबाधित) विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक की प्रधान संपादक राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षिका के. शारदा, तकनीकी व भाषा संपादक धर्मानंद गोजे व वसुंधरा गोजे, पुस्तक प्रभारी प्रीती शांडिल्य एवं लेखन कार्य राज्य के 33 जिलों के चुनिंदा समर्पित शिक्षकों द्वारा किया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से जिले के संतोष कुमार तारक, अनिल कुमार अवस्थी, खोमन सिन्हा सहित प्रदेश भर के जिलों से शिक्षक के शारदा, वसुंधरा गोजे,प्रीती शांडिल्य, धर्मानंद गोजे, चंचला चन्द्रा, महेन्द्र कुमार चन्द्रा, मंजू पाठक,समता सोनी, अनामिका चक्रवर्ती, संतोष कुमार पटेल, सुप्रिया शर्मा, अमरदीप भोगल, बिसे लाल, परवीनबेबी दिवाकर, डॉ. कृष्णपाल राणा, ममता सिंह, हिम्कल्यानी सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, पोषण मारकण्डे, रजनी शर्मा, शिवकुमार बंजारे, सईदा खान, रिंकल बग्गा, लक्ष्मण बांधेकर, देवेंद्र कुमार देवांगन, कलेश्वर साहू, चानी ऐरी, संतोष कुमार कर्ष, रश्मि वर्मा, बलराम नेताम, ब्रजेश्वरी रावटे, यशवंत कुमार पटेल, श्याम सोनी, ज्योति सराफ सम्मिलित हैं। दिव्यांगजन के लाभार्थ और समावेशी शिक्षा में शिक्षिका के इस प्रयास के लिए गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर, डीएमसी शिवेश शुक्ला, एपीसी मनोज केला, एडीपीओ बुद्धविलास सिंह, एपीसी विल्सन थामस, विद्यालयीन प्राचार्य संजय एक्का, संकुल समन्वयक भारती नामदेव, बी.एल.ध्रुव, सागर शर्मा, अजयगिरी गोस्वामी, यशवंत साहू, नंदलाल साहू, कंचन शर्मा, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, पूजा मिश्रा, राजेश कंसारी, हेमंत तिवारी, प्रीती तिवारी, धर्मेंद्र ठाकुर, संजय कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार साहू, एन एल साहू,एल के साहू, मधु गुप्ता, साक्षी जपे, सरिता साहू,नीता यादव, राकेश साहू, कैलाश साहू, जितेन्द्र साहू, संदीप बनौधे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने शुभकामनाएं दी‌ है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments