रायगढ़ : जिला कलेक्टर चेंबर-प्रतीक्षा कक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जनदर्शन में अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनका नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में ग्राम कोतरा की पारनो खलखो ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के बावजूद उन्हें अब तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल सका है। इस पर अपर कलेक्टर ने मामले को प्राथमिकता में लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।ग्राम सेंदरीपाली के खगपती पटेल ने जनदर्शन में पहुंचकर ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत अपने पुत्र के मुआवजे की लंबित राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की। ग्राम कौवाताल के सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव में विद्युत संबंधी समस्या बताई और नियमित बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की। वहीं ग्राम चीतापाली के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच की मांग रखी।
ग्राम गुडु के ग्रामीणों ने शासन की विभिन्न योजनान्तर्गत राशि वसूली की शिकायत करते हुए संबंधित हल्का पटवारी के स्थानांतरण की मांग की। कौहाकुंडा की मोहरमती ने अंत्योदय राशन कार्ड और विधवा पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। अपर कलेक्टर टोप्पो ने सभी प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों को प्रकरणों की शीघ्र जांच कर नियमानुसार समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रत्येक आवेदन का विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments