जिले में गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

जिले में गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को राज्य शासन के निर्देशानुसार गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्ट मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश दिए और जिम्मेदारियां सौंपी। कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। समारोह में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट मंत्री या अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश वाचन किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 7.30 बजे तक सभी कार्यालयों व संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सुबह 8.00 बजे तक सभी अधिकारी-कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होंगे एवं 8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल में एकत्रित होंगे। परेड में सेना, पुलिस, एनसीसी, नगर सेना और जेल प्रहरी की टुकडिय़ाँ भाग लेंगी। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला स्तरीय आयोजन के प्रभारी अपर कलेक्टर रायगढ़ होंगे।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद पंचायत मुख्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। नगर पालिका/नगर पंचायतों में अध्यक्ष ध्वज फहराएंगे (यदि मुख्यालय ब्लॉक पर नहीं है)। पंचायत स्तर पर सरपंच और बड़े गाँवों में ग्राम प्रमुख ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश की एकता पर वक्तव्य दिए जाएंगे। रात्रि में शासकीय भवनों एवं स्मारकों को रोशनी से सजाया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों में प्रभातफेरी, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। समापन पर प्रमाण पत्र, पदक और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समारोह में बजने वाले गीत सामयिक व सुरुचिपूर्ण होने चाहिए।

ये भी पढ़े : बिना वैध फार्मेसी लाइसेंस के संचालित दवा दुकानों पर करें कार्रवाई : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला स्तरीय समारोह में शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल, मंच एवं बैरिकेडिंग हेतु आवश्यक सामग्री, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, चिकित्सा दल व एंबुलेंस की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण, बिजली व साउंड सिस्टम का उचित संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी राष्ट्रीय एकता और गौरव का पर्व है, जिसे सम्मानपूर्वक मनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय और सजगता के साथ दायित्व निभाना होगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments