ऑपरेशन साइबर शील्ड: देश भर में करोड़ो रूपये ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उत्तर-प्रदेश के 05 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड: देश भर में करोड़ो रूपये ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उत्तर-प्रदेश के 05 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  प्रार्थिया सोनिया हंसपाल निवासी आमासिवनी, विधानसभा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाईल नंबरों के धारकों ने उसके मोबाईल फोन में फोन कर स्वयं को दिल्ली साइबर विंग, दिल्ली पुलिस का होना बताकर प्रार्थिया के आधार कार्ड से कई बैंक खाता होने तथा इन बैंक खातों में मनी लॉन्ड्रिंग की रिपोर्ट होने की झूठी बात बताकर डराते धमकाते हुये व्हाट्सएप वीडियो कॉल में जुड़े रहने बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर दिनांक 21/05/25 से 10/07/25 के मध्य 2.83 करोड़ रुपए की ठगी कर लिये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 345/25 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी रेंज सायबर थाना रायपुर निरीक्षक मनोज नायक, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश पाण्डेय तथा थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। अज्ञात आरोपियों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया को फोन कर बात किया गया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की गई। मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों, बैंक खातों, दस्तावेजों सहित अन्य तथ्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपियों को उत्तर-प्रदेश में लोकेट किया गया।

जिस पर रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की 04 सदस्यीय संयुक्त टीम को उत्तर-प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर एवं लखनऊ पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपियों की पड़ताल करते हुये गोरखपुर से आरोपी आकाश साहू एवं शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू तथा लखनऊ से अनुप मिश्रा, नवीन मिश्रा एवं आनंद कुमार सिंह को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। 

आरोपी आकाश और शेर बहादुर सिंह मोबाईल सिम की व्यवस्था कर वॉट्सएप से वीडियो कॉल करते थे। आरोपी अनुप, नवीन और आनंद सिंह श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉम, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं आनंद ट्रेडर्स नामक फर्जी कंपनी बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर ठगी से प्राप्त रकम को इधर-उधर करने और नगद आहरण करने का काम करते थे। आरोपी आनंद सिंह देवरिया उत्तर प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। 

पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से प्रकरण से संबंधित बैंक खाता, चेक बुक, सिम एवं मोबाईल फोन जप्त कर कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में ठगी की रकम 43 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है। 

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

आरोपियों द्वारा अलग - अलग तरीका वारदात के आधार पर पूरे देश में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा आरोपियों के 40 से अधिक फर्जी कंपनी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों के संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर अटैच कराने की कार्यवाही भी की जाएगी।

ये भी पढ़े : शतरंज की बिसात पर बेटियों का परचम - मुख्यमंत्री साय ने दी ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएँ

गिरफ्तार आरोपी

01. आकाश साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी उंचेर जनपद जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश।

02. शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू पिता रामेश्वर उम्र 29 वर्ष निवासी उंचेर जनपद जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश।

03. अनूप मिश्रा पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी कैलाशपुरी, छोटा बरहा, आलमबाग जिला लखनऊ उत्तर-प्रदेश। 

04. नवीन मिश्रा पिता धर्मप्रकाश उम्र 41 वर्ष, निवासी पटेल नगर, नीलमत्था, थाना शुशांतगोल्फ सिटी, जिला लखनऊ उत्तर-प्रदेश।

05. आनंद कुमार सिंह पिता बलिराम उम्र 35 वर्ष निवासी पचरुखा रुद्रपुर देवरिया उत्तर-प्रदेश।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments