परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुजल कोठारी ने अपने युवा साथियों के साथ श्रद्धा और संकल्प का परिचय देते हुए बोलबम की कांवड़ यात्रा निकाल 55 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूर्ण की। शनिवार रात 12 बजे बम्हनी (महासमुंद) से जल लेकर निकले कोठारी ने लगातार युवाओं की टोली के साथ चलकर रविवार की रात पवित्र सिरपुर धाम पहुंच अपनी यात्रा पूरी की। और सोमवार प्रातः भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित किया। यह यात्रा आस्था, ऊर्जा और सामाजिक प्रेरणा का प्रतीक रही। वहीं उन्होंने कहा कि जीवन में आस्था और श्रद्धा एक महत्वपूर्ण पहलू है और हर वर्ष वे अपने घर परिवार और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए यह यात्रा करते हैं जिसमें उनके युवा साथियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments