65 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

65 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

सक्ति :  पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 27.07.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम फ़रस्वानी कहरा तालाब के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 13 पी 8238 में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु चारपारा की ओर से ग्राम फ़रसवानी बस्ती की ओर से खैरा की ओर जा रहा है एवं ग्राम फ़रस्वानी कहरा तालाब के पास सुखीराम साहू पिता गयाराम साहू उम्र 64 साल ग्राम चांटीपाली थाना डभरा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है कि 02 सूचना अलग-अलग प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी द्वारा दो अलग-अलग टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किए थे मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी पदुम कुमार शतरंज पिता रूपचंद शतरंज उम्र 42 साल ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5000 रु. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 13 पी 8238 कीमती 20000 रु. तथा आरोपी सुखीराम साहू पिता गयाराम साहू उम्र 64 साल ग्राम चांटीपाली थाना डभरा के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रु. कुल 65 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6500 रु. को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 240/2025, 241/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 27.07 2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में उप निरीक्षक. निरी. सी. पी. कंवर, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्रा, आरक्षक राजेश धीरहे, एकेश्वर चंद्रा, सूरज सिदार, महेश मधुकर का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments