नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और आखिरी टी20I मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 171 रन का लक्ष्य 17 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 मैचों की सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। यह पहली बार रहा जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20I की किसी 5 मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले जीते हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के साल 2020 के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दरअसल, वेस्टइंडीज (WI vs AUS) के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20I मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपने नाम किया। कंगारू टीम ने विंडीज टीम को उसके घर में घुसकर टी20I सीरीज में 5-0 से करारी मात दी। इस तरह दूसरी टीम के घर में पांच टी20I मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी बड़ी टीम बन गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इससे पहले भारत ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर 5-0 से टी20I सीरीज जीती थी। बता दें कि दुनिया में अब तक 100 से ज्यादा देश टी20I खेल चुके हैं, लेकिन ऐसी पांच या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले जीतने का यह केवल छठा मौका रहा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये उपलब्धि मलेशिया, केमैन आइलैंड्स, तंजानिया और स्पेन ने भी हासिल की है। स्पेन ने तो यह कारनामा दो बार किया है, लेकिन उनमें से एक सीरीज 6 मैचों की थी जिसमें उन्होंने 5-0 की बढ़त के बाद आखिरी मैच नहीं खेला, इसलिए वह रिकॉर्ड में नहीं गिना जाता।
WI vs AUS: वेस्टइंडीज को मिली करारी हार
पांचवें टी20I मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि शिमरोन हेटमायर ने शानदार बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 52 रन बनाए और शर्फेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम आखिरी ओवर में 170 रन पर सिमट गई।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फिर कमाल दिखाया। सभी 6 गेंदबाजों ने विकेट लिए और सबसे शानदार प्रदर्शन बेन ड्वार्शुइस का रहा, जिन्होंने 3 विकेट झटके।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 41.81 करोड़ रुपए की सौगात
डेविड और ओवेन ने किया कमाल
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और सिर्फ 25 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद टिम डेविड और मिशेल ओवेन ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम की पारी को संभाला। टिम डेविड ने 12 गेंदों में 30 रन, जिसमें 1 चौका, 4 छक्के शामिल रहे और ओवेन ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 17 ओवर में जीत हासिल कर ली।
Comments