सदन में खरगे और नड्डा के बीच तू तू मैं मैं, फिर केंद्रीय मंत्री ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

सदन में खरगे और नड्डा के बीच तू तू मैं मैं, फिर केंद्रीय मंत्री ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सरकार की आलोचना करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस इस्तेमाल किया। इस पर सदन के नेता जेपी नड्डा भड़क गए और खरगे के लिए भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। दोनों नेताओं के बीच सदन में तू-तू-मैं-मैं देखने को मिला। 

राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को वापस लेने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है। नड्डा भी उनमें से एक हैं। राजनाथ सिंह और वह ऐसे मंत्री हैं जो बिना अपना संतुलन खोए बोलते हैं। वह आज मुझे बता रहे हैं। यह शर्म की बात है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

खरगे ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बैठक (सर्वदलीय) में शामिल हुए लेकिन आप चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए। क्या यही आपकी देशभक्ति है?...उन्हें आज सदन में होना चाहिए था और हमारी बात सुननी चाहिए थी। अगर आपमें सुनने की क्षमता नहीं है, तो आप उस पद पर रहने के लायक नहीं हैं..."।  खरगे ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया। जिसका बीजेपी के सदस्यों ने जमकर विरोध किया।

जेपी नड्डा ने खरगे को दिया ये जवाब 

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि  राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे बहुत वरिष्ठ नेता हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की...मैं उनकी तकलीफ समझ सकता हूं। वह (प्रधानमंत्री मोदी) 11 साल से वहां हैं। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। नड्डा ने कहा कि खरगे अपना मानसिक सुंतलन खो चुके हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। 

ये भी पढ़े : आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका खारिज

जेपी नड्डा ने खरगे से मांफी मांगी

राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने खरगे पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं। मैंने अपने शब्द वापस लेता हूं। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा भी मांगता हूं। लेकिन आप भी भावनाओं में बह गए थे। आप इतने बह गए थे कि आपको प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा, यह दुखद है।  






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments