युवक की चाकू मारकर कत्ल करने के जुर्म में कातिल युवक गिरफ़्तार

युवक की चाकू मारकर कत्ल करने के जुर्म में कातिल युवक गिरफ़्तार

सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला पखनापारा में एक युवक कि चाकू मार कर कत्ल किये जाने के जुर्म में पुलिस ने कातिल युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हमले में एक दूसरा युवक जख्मी हो गया है। मकतूल युवक की पहचान मदन सिंह वल्द माखन सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम कदरई नेवारडांड के रूप में हुई है।मृतक 28 जुलाई दिन सोमवार को अपने मामा मनमोहन सिंह गोड़ के घर ग्राम रजपुरीकला पखनापारा आया हुआ था। अपने एक मित्र के साथ घूम रहा था तकरीबन रात के 11 बजे मित्र शिवदर्शन ने घर में बताया कि गांव के चिंटु राम प्रजापति आ0 जगदीश प्रजापति उम्र 30 वर्ष सा0 ग्राम रजपुरीकला पखनापारा ने पुराने रंजिश को लेकर मदन सिंह को लाठी डंडे से पिटते हुए चाकू मार दिया है। मकतूल युवक का मामा मनमोहन सिंह अपने पत्नि के साथ घटनास्थल पहुंच युवक का खोजबीन किया नहीं मिला।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

29 जुलाई दिन मंगलवार की सुबह तकरीबन 7.00 बजे नंदू सिंह कंवर के खेतबाडी में मदन सिंह को मृत हालात में देखा गया। जिसकी इतिला थाना लखनपुर में दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया। चिंटु राम प्रजापति के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। क़ातिल युवक ने अपने इकबालिया बयान में बताया की घटना दिनांक को रात्रि करीब आठ नौ बजे गांव के लव कुमार के घर में शिव दर्शन चरण दास दीपक दास एवं मदन सिंह के साथ मिलकर शराब पी रहे थे इसी दौरान पुराने रंजिश को लेकर कातिल और मकतुल युवक के दरमियान बहस हो गया।

दरअसल कातिल युवक को शक था कि उसके बहन के साथ मकतुल युवक का नाजायज़ ताल्लुकात है। और शराब पीने के बाद मकतुल युवक कातिल युवक के बहन के बारे में ग़लत लफ्ज़ का प्रयोग करने लगा जिससे कातिल युवक को नागवार गुजरा और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गया। बीच बचाव करते शिवदर्शन को चोट लगी है। लडाई शांत कराने के बाद कातिल युवक को भगा दिया गया। मगर गुस्से में युवक ने घर से चाकू लेकर आया और मदन सिंह को खोजते हुए नंदू पैकरा के बाड़ी में स्थित ईट-भट्ठे के पास पकड़कर उसके सीने में चाकू घोंपकर कत्ल कर दिया। लखनपुर पुलिस हादसे में इस्तेमाल किये गये चाकू डंडा क़ो गवाहो के समक्ष जप्त किया तथा मामले में धारा 103(1) बीएनएस कायम कर पेशतर से पेशतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े : शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, स्वच्छता सर्वे में शामिल 169 में से 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments