Kinetic ने भारत में लॉन्‍च किया नया इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर,जानें डिटेल

Kinetic ने भारत में लॉन्‍च किया नया इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर,जानें डिटेल

नई दिल्‍ली : भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स की मांग लगातार बढ़ रही है। कई वाहन निर्माताओं की ओर से मांग को देखते हुए नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। Kinetic Green की ओर से भी 28 जुलाई 2025 को नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर Kinetic DX को लॉन्‍च (Kinetic DX launch) किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

लॉन्‍च हुआ नया इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर

काइनेटिक ग्रीन की ओर से भारतीय बाजार में नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर Kinetic DX को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स और रेंज को दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

निर्माता की ओर से नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 8.8 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍पीकर, वायस कंट्रोल, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, काइनेटिक असिस्‍ट, 748 एमएम सीट, 37 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हिल होल्‍ड, रिवर्स मोड, रीजनेटिव तकनीक, क्रूज कंट्रोल, इजी चार्जर, इजी की, इजी फ्लिप, 16 भाषाओं जैसे फीचर्स को दिए गए हैं।

कितनी है रेंज

काइनेटिक ग्रीन की ओर से लॉन्‍च किए गए नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 2.6 kWh क्षमता की एलएफपी बैटरी को दिया गया है। जिसे चार घंटे में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके बाद इसे 116 किलोमीटर (Electric scooter range) तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी हब मोटर से इसे की पावर मिलती है। इसे 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। राइडिंग के लिए इसमें तीन मोड्स को दिया गया है। 

ये भी पढ़े : TVS Ntorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन कैप्टन अमेरिका से प्रेरित स्कूटर हुआ लॉन्च,जानें फीचर्स

कितनी है कीमत

निर्माता की ओर से काइनेटिक ग्रीन को दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये (Kinetic EV price) रखी गई है और टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग को भी शुरु कर दिया गया है। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments