बीजापुर: सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्यवाही,चार नक्सली स्मारकों को किया ध्वस्त

बीजापुर: सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्यवाही,चार नक्सली स्मारकों को किया ध्वस्त

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्यवाही की है। कोटमेटा के जंगल में चार माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्यवाही नक्सली विचारधारा के प्रतीकों पर करारा प्रहार है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कार्यवाही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जांगला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटमेटा के जंगलों में माओवादियों के द्वारा निर्मित चार माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया। जांगला क्षेत्रान्तर्गत कोटमेटा, इदेर, इंगुम के जंगल में विगत 02 दिनों से माओवादी विरोधी अभियान पर थाना जांगला, भैरमगढ़ एवं केरिपु 214 वाहिनी की संयुक्त टीमे निकली थी।

इन जगहों के स्मारक किए गए ध्वस्त
इस दौरान इन्द्रावती नदी के किनारे स्थित 03 माओवादी स्मारकों एवं कोटमेटा गांव में निर्मित 01 माओवादी स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया। स्मारक स्थल पर माओवादियों के द्वारा हिंसात्मक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए निर्मित मंच एवं सभास्थल को भी नष्ट किया गया। यह कार्यवाही नक्सली विचारधारा के प्रतीकों पर करारा प्रहार है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कार्यवाही है।

ये भी पढ़े : BYD Atto 2 को भारत में जल्‍द किया जा सकता है लॉन्‍च, जानें डिटेल








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments