सरगुजा : दौराने सफ़र बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के कार अंदर सामने शीशे में चढ़ता हुआ सांप दिखाई दे गया।कार में सवार अध्यक्ष सहित अन्य लोग सकते में आ गये। दरअसल मामला बीते दिन 29 जुलाई मंगलवार शाम के तकरीबन 4.30 बजे की है।जब भाजपा जिला अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से होते हुए अपने नीजी वाहन में सवार होकर रायपुर के लिये जा रहे थे। अचानक लखनपुर तहसील कार्यालय के आसपास कार के अंदर सांप के दिखने से हड़कंप मच गया चालाक कार को ग्राम केवरा सड़क किनारे खड़ी कर स्थानीय लोगों की मदद से सांप को बाहर निकालने की जुगत लगाने लगे । सायकल टायर जलाकर धूंआ देने की तरकीब सोची गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसके अलावा सांप रेस्क्यू करता विक्रम सिंह ग्राम नरकालो लखनपुर को भी बुलवाया गया। जो पास ही ब्लाक कार्यालय में मौजूद थे। गनीमत रही कि सांप ने किसी को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाया है।कार के अंदर से सांप को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सांप कहीं नजर नहीं आया अंदाज लगाया गया कि सांप डर से कहीं निकल भागा होगा। फिर किसी तरह हिम्मत करके भाजपा जिला अध्यक्ष अपने गंतव्य की ओर चले गये।
Comments