Avatar 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज, आग और राख में घिरी पेंडोरा की जंग...

Avatar 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज, आग और राख में घिरी पेंडोरा की जंग...

मुंबई :  दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म "अवतार" एक बार फिर सुर्ख़ियों में आया है. जी हां, क्योकि अब बॉल्क ऑफिस में आग लगाने आ रहा हॉलीवुड का सुपरहिट मूवी "अवतार 3", मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुकी है. वही अब मेकर्स ने तीसरे पार्ट का ट्रेलर आज मंगलवार 29 जुलाई को रिलीज कर दिया है. जो सोशल मीडिया में तहलका मचा रह है. खास बात तो यहां है कि दो पार्ट को दिसंबर में रिलीज किया गया था, वही अब इस तीसरे पार्ट को भी दिसंबर में रिलीज किया जाएगा. 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

तो आइए जानते है क्या है इस तीसरे पार्ट की कहानी और नीचे देखिए ट्रेलर...

आपको बता दें कि, अवतार का दूसरा पार्ट "द वे ऑफ वाटर" के नाम से फिल्म को रिलीज किया गया था, वही इस को 2000 करोड़ में बना गया था, वहीं अब तीसरे पार्ट को "अवतार: फायर एंड ऐश" का नाम दिया है. इस तीसरे पार्ट को 2159 के बजट में बनाना गया है. इस फिल्म को इसी साल 19 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. अवतार:फायर एंड ऐश को 6 भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज करेगा.

‘अवतार 3’ का ट्रेलर एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है. इस बार कहानी में ‘ऐश पीपल’ नाम का एक नया और रहस्यमय कबीला सामने आता है, जो अब तक की कहानी से बिल्कुल अलग और अधिक आक्रामक प्रतीत होता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जेक सुली अपनी पत्नी नेतिरी और बच्चों के साथ मेटकेयना कबीले के लोगों के साथ मिलकर ‘वरंग’ और उसकी सेना से मुकाबला करता है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वरंग और पुराना विलेन कर्नल माइल्स क्वारिच अब एक साथ हो गए हैं. इसके साथ ही वरंग को आग पर नियंत्रण करने की अद्भुत शक्ति प्राप्त हो गई है, जिससे पेंडोरा के जंगलों पर एक बड़ा खतरा मंडराता दिख रहा है. ट्रेलर में विजुअल्स, इमोशन और एक्शन की भरमार है, जो दर्शकों को एक बार फिर इस इमेजिनेशन की दुनिया ओर खींच लाएगा.

ये भी पढ़े : राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 2 डॉक्टरों को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments