वन्य प्राणी का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

वन्य प्राणी का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार :  वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के दिशा-निर्देशन में वन्य अपराधों की रोकथाम के लिए पूरे वन क्षेत्र में सतत गश्त और निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में वन्य प्राणियों के शिकार का प्रयास करते दो आरोपियों क़ो वन विभाग की गश्ती दल द्वारा गिरफ्त में लिया और कार्यवाही करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार क़ो रात्रि गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र सोनाखान के अंतर्गत असनींद परिसर के कक्ष क्रमांक 196 आर.एफ. के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। ग्राम बहेराभाठा, असनींद, तहसील कसडोल निवासी आरोपी जितेन्द्र कुमार बरिहा, उम्र 20 वर्ष, पिता गौर सिंग बरिहा एवं प्रमोद कुमार बरिहा, उम्र 20 वर्ष, पिता मलितराम बरिहा क़ो अवैध शिकार के इरादे से मोटरसाइकिल क्रमांक सीज़ी 06 एच बी 9589 से वन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। मौके पर आरोपियों के पास से तीर-कमान, टॉर्च, मोंगरी, चादर आदि शिकार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियां भी जब्त की गईं। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 9, 50, 51 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पी.ओ.आर. क्रमांक 15639/15 दिनांक 29.07.2025 को प्रकरण दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने कहा है कि वन मंत्री के निर्देशानुसार हमारी प्राथमिकता है कि जंगल और जैव विविधता को किसी भी स्थिति में क्षति न पहुंचे। वन और वन्यजीव से संबंधित किसी भी प्रकार के अवैध कृत्य को क़ानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

ये भी पढ़े : आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए आवेदन 8 अगस्त तक









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments