नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की कर दी है। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर जुर्माना लगाने का एलान भी कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका को व्यापार में घाटा हुआ है।
इसके अलावा ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत रूस से ज्यादा तेल और हथियार भी खरीदता है। अब दोनों देशों में सब सही नहीं है और इसलिए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ भी व्यापार करता है और हमसे ज्यादा टैरिफ लेता है। भारत से बीते सालों में व्यापार भी कम हुआ है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
डोनाल्ड ट्रंप दे चुके हैं चेतावनी
इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ व्यापार समझौते को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर करने की 1 अगस्त की समय सीमा से पहले हाई टैरिफ की चेतावनी दी थी। ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से कहा, "भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूलतः अधिक टैरिफ लगाए हैं, लगभग किसी भी अन्य देश से अधिक।" उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब खत्म हो जाएगा।
भारत का क्या कहना है?
इधर, भारतीय अधिकारियों का कहना है कि भारत अगस्त के मध्य में अमेरिका के साथ व्यापक व्यापार वार्ता पुनः शुरू करने की योजना बना रहा है। एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर आने वाला है। उम्मीद है कि अक्टूबर तक एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौता हो जाएगा।
ये भी पढ़े : ICC Rankings Update: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
एक अधिकारी ने कहा, "बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।" उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप सबसे खराब स्थिति में टैरिफ आदेश जारी कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, "लेकिन, हम मानते हैं कि यह अस्थायी उपाय होगा, क्योंकि अब तक पांच दौर की व्यापार वार्ता हो चुकी है। जल्द ही कोई समझौता हो जाएगा।"
Comments