ज्योतिष दृष्टि से जुलाई माह का आखिरी दिन बेहद खास है क्योंकि 31 जुलाई 2025 को चंद्र देव तुला राशि में गोचर करेंगे। इस दिन सुबह 04 बजकर 58 मिनट तक श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी, जिसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा। साथ ही चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, साध्य योग, शुभ योग, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का संयोग बन रहा है। चलिए अब जानते हैं 31 जुलाई 2025, वार गुरुवार के प्रेम राशिफल और उपायों के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
जुलाई माह के आखिरी दिन चंद्र देव की कृपा से विवाहित जातकों के संबंधों में सुधार होगा। जीवनसाथी और भाई-बहनों के साथ वक्त बिताकर खुशी मिलेगी। जबकि सिंगल जातकों को करियर को लेकर तनाव रहेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
छोटी-मोटी परेशानियों के बाद भी विवाहित जातकों की लव लाइफ में प्यार बना रहेगा। विवाह आदि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार का दिन शुभ है। फैसला सिंगल जातकों के हित में आ सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड
दांपत्य जीवन की बात की जाए तो गुरुवार को स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगी। सिंगल जातकों के लिए जुलाई माह के आखिरी दिन शादी का रिश्ता आ सकता है।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
काम की व्यस्तता के कारण विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ वक्त नहीं व्यतीत कर पाएंगे। सिंगल जातकों की सोलमेट से मुलाकात होने की संभावना कम है।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातकों को अपने प्रेम संबंध में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, लेकिन मन ही मन किसी को पसंद करते हैं। उनके लिए आने वाला समय उत्तम है क्योंकि आपके क्रश से आपकी शादी की बात चल सकती है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण
विवाहित जोड़ों की मामूली बात पर बहस हो सकती है, लेकिन इसके कारण ज्यादा तनाव नहीं होगा। सिंगल लोग दोस्तों के साथ खुशनुमा पल साझा करेंगे, जिससे मानसिक तनाव कम होगा।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों के रिश्ते में प्रेम की जगह बहस और नाराजगी ज्यादा देखने को मिलेगी। जिन सिंगल जातकों के रिश्ते की बात कहीं चल रही है, वो जल्दबाजी में फैसला न लें। बल्कि एक बार और सामने वाले व्यक्ति की कुंडली के बारे में जानने का प्रयास करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी
विवाहित जातक अपने रिश्ते को लेकर सतर्क रहें और साथी से बात करते वक्त सोच-समझकर शब्दों का चयन करें। अन्यथा जीवनसाथी के साथ-साथ भाई-भाभी से भी बहस हो सकती है। सिंगल जातकों की किसी पुराने मित्र से गुरुवार को अचानक फोन पर बात हो सकती है। काफी समय बाद उनसे बात करके आपको खुशी मिलेगी और एक कनेक्शन फील होगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा
सिंगल धनु राशिवालों के लिए गुरुवार को शादी का रिश्ता नहीं आएगा। इसलिए आस न लगाएं। विवाहित जातकों के रिश्ते में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इस वक्त अपने साथी पर विश्वास बनाए रखें और उनसे झूठ न बोलें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो
दांपत्य जीवन सामान्य दिनों की तुलना से ज्यादा कमजोर रहेगा। छोटी-छोटी बातें बड़े झगड़े का कारण बन सकती हैं। इसलिए गुरुवार को विवाहित जातक खुद को शांत रखने का प्रयास करें और सच का साथ दें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित जोड़ों का झगड़ा हो सकता है। इसलिए एक दूसरे को पूरी तरह से समझने की कोशिश करें और जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। सिंगल जातकों को जुलाई माह के आखिरी दिन अपना हमसफर मिल सकता है।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनका साथी उन्हें पूरा समय देगा। विवाहित जातक एक दूसरे को पूरा समय देंगे और पुरानी बातों को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
Comments