देश के कई राज्यों में खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का महापर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और पूरे 10 दिनों तक परिवार के साथ मिलकर उपासना करते हैं। माना जाता है कि भगवान गणेश पूरे परिवार को सुख-समृद्धि का आशीष देते हैं। हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है।
कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी?
पंचांग के मानें तो भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अगस्त माह के 26 तारीख को दोपहर 01.54 बजे आरंभ हो रही है, जो कि 27 अगस्त की दोपहर 03.44 बजे तक रहेगी। चूंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि की मान्यता होती है, ऐसे में गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार यानी 27 अगस्त को मनाया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गणेश चतुर्थी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के दिन यानी 27 अगस्त सुबह 11 बजकर 23 मिनट से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक
गणेश जी के मंत्र
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं।
विघ्नशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्॥
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र,वक्रतुंड,गणपति गुरु गणेश
ग्लौम गणपति,ऋदि्ध पति। मेरे दूर करो क्लेश।।
एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं।
विघ्नशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्॥
Comments