भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है, जिसमें दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान पर 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी मेजबान इंग्लैंड चार मैचों के बाद 2-1 से आगे है, ऐसे में आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। वहीं इस मैच में मौसम पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें पांचों दिन बारिश से खलल पड़ने के उम्मीद जताई गई है। ऐसे में पहले दिन कैसा मौसम रह सकता है हम आपको इसके बारे में बताने जाने रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दूसरे सेशन के दौरान बारिश होने की अधिक संभावना
ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें मुकाबला वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा जिसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार उस समय बारिश होने की 24 फीसदी संभावना जताई गई है, जिसमें दोपहर 2 बजे के करीब ये संभावना 50 फीसदी तक पहुंच जाएगी, ऐसे में बारिश के चलते खेल में खलल पड़ते हुए देखने को मिल सकता है। वहीं शाम 6 बजे तक ऐसी ही संभावना बनी रहेगी। मैदान के ऊपर पूरे दिन 85 फीसदी तक बादल का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : जानिए कब है कृष्ण जन्माष्टमी ? और कैसे करें लड्डू गोपाल की पूजा
ग्रीन टॉप विकेट मिलने की उम्मीद
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मैच में पिच की सामने आई तस्वीरों से इस बात अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ग्रीन टॉप हो सकती है, जिसपर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते देखने को मिलेगी। वहीं इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और उसमें उन्होंने चार प्रमुख तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। ऐसे में अब सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई हैं, जिसमें अर्शदीप सिंह को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Comments