ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ हमारी दृढ़ता और सैन्य शक्ति का प्रतीक है: भावना बोहरा

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ हमारी दृढ़ता और सैन्य शक्ति का प्रतीक है: भावना बोहरा

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : लोकसभा के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काफी चर्चा हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने इसे नए व आत्मनिर्भर भारत एवं भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक बताया। इसी कड़ी में 28 जुलाई को श्रीनगर में "ऑपरेशन महादेव के तहत एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस विषय पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ हमारी दृढ़ता और सैन्य शक्ति का प्रतीक है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पहलगाम हमले में देश के 26 निर्दोष लोगों का बदला लेने के लिए बड़े और कड़े कदम उठाए। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनकी वहां छुपे आतंकवादी ठिकानों पर कड़ा प्रहार करके आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को स्पष्ट कर दिया। 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में हमारे सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस बल के जवानों ने पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले सुलैमान उर्फ फ़ैसल जट, अफ़गान और जिबरान नाम के आतंकियों को सेना, सीआरपीएफ़ और पुलिस के संयुक्त अभियान में मार दिया गया है। बैसरन घाटी के हमले में ये तीनों आतंकी शामिल थे और तीनों को मार दिया गया है, जिसके लिए सेना के पैरा फ़ोर्स, सीआरपीएफ़ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को मैं बहुत-बहुत साधुवाद देती हूं।

लेकिन दूसरी ओर विपक्ष के नेता सेना के इस शौर्य का सबूत मांग रहें हैं जो कि निंदनीय है। पाकिस्तान ने जब भी भारत पर आतंकवादी हमला कर यहां की शांति भंग करने व अराजकता फ़ैलाने का प्रयास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे सेना व पुलिस बल के जवानों ने उसका मुहतोड़ जवाब दिया। उरी हमले के बाद जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा हमले के बाद जब एयर स्ट्राइक हुआ, ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के आतंवादियों को मार गिराया गया तब भी विपक्षी पार्टियों ने इसके सबूत मांगे जो की हमारे सेना के मनोबल को ठेस पहुँचाने और विपक्ष की निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है। विपक्ष के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के बजाय राजनीति और तुष्टिकरण में लिप्त हैं। ये सभी ऑपरेशन न केवल हमारी सेना की वीरता और रणनीतिक क्षमता को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रहेगा। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन भारत की नई रणनीतिक सोच और आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति का प्रतीक था। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हजारों मिसाइलों और ड्रोनों को नाकाम किया, जिसने दुनिया को हमारी तकनीकी ताकत दिखाई।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि लोकसभा में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया की भारत किसी अन्य देश के दबाव और कहने पर सीज फायर नहीं किया, उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है यदि पाकिस्तान ने फिर से कोई कायराना हरकत की तो भारत गोली का जवाब गोले से देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि इसने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित किया और आतंकियों के आकाओं को करारा जवाब दिया। माननीय गृह मंत्री जी ने स्पष्ट किया, ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के दिल पर हमला था, और यह अभी भी जारी है। अगर पाकिस्तान ने जरा सी गड़बड़ी की, तो करारा जवाब मिलेगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना के उच्च मनोबल और समन्वित कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई रक्षा नीति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जिसमें स्वदेशी हथियारों और तीनों सेनाओं के तालमेल ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े : नकली व मिलावटी खाद्य सामग्री के विरुद्ध जिले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई

भावना बोहरा ने कहा कि ऑपरेशन महादेव, जो 22 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ, आतंकियों के लिए काल बन गया। पहलगाम, अनंतनाग और दाचीगाम की पहाड़ियों में भारतीय सुरक्षाबलों ने सटीक इंटेलिजेंस और स्पेशल ऑपरेशंस के जरिए आतंकियों का खात्मा किया। पहलगाम हमले के तीनों आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया। ये ऑपरेशन हमारी सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त जांबाजी का परिणाम हैं। यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास है, जिन्होंने अपनों को खोया। मैं कहना इस सन्दर्भ में इतना ही कहना चाहती हूँ कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि एकजुटता का है। ऑपरेशन सिंदूर और महादेव ने दिखाया कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह हमारी सेना, सरकार और जनता की एकता का परिणाम है। हमें अपने जवानों पर गर्व है, जो सीमा पर और दुर्गम पहाड़ियों में अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। मैं उन सभी शहीदों को नमन करती हूँ, जिनके बलिदान ने हमें सुरक्षित रखा, और उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने अपनों को खोया। भारत को आतंकवाद से मुक्त करने का संकल्प हमारा है, और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हम इसे पूरा करके रहेंगे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments