सोनम रघुवंशी और राजा के मर्डर पर फिल्म,कौन होंगे फिल्म के कलाकार?

सोनम रघुवंशी और राजा के मर्डर पर फिल्म,कौन होंगे फिल्म के कलाकार?

 नई दिल्ली :  इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की पत्नी द्वारा हत्या ने पूरे देश को चौंकाकर रख दिया था। अब इस हत्याकांड पर एक फिल्म बनने वाली हैं। इस फिल्म का नाम हनीमून इन शिलांग रखा गया है।

कौन बनाएगा इस पर फिल्म? 

इसके लिए राजा रघुवंशी के परिवार वालों ने मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर को अनुमति दे दी है। डायरेक्शन और शूटिंग का ज्यादातर काम इंदौर में ही होगा। राजा रघुवंशी के भाइयों ने मीडिया वार्ता में बताया कि मुंबई से आए डायरेक्टर एसपी निंबायत ने फिल्म बनाने को लेकर चर्चा की थी जिसके बाद उन्हें इसके लिए इजाजत दे दी गई है। इस फिल्म में राजा के बचपन से लेकर हनीमून और मर्डर तक की कहानी होगी। बता दें कि निंबायत इससे पहले कब्बडी और लौट आओ पापा फिल्म बना चुके हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पत्नी ने की थी हत्या

राजा की कथित तौर पर उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके साथियों ने चेरापूंजी के सोहरा में वेई सावडोंग फॉल्स के पास एक ट्रेक के दौरान हत्या कर दी थी। उनका शव 2 जून 2025 को एक खाई से बरामद किया गया था, जिसमें सिर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही थीं। माना जा रहा है कि उसे कुल्हाड़ी से मारा गया था।

क्या है फिल्म बनाने का उद्देश्य?

फिल्म का निर्माण वर्षा टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा और इसका निर्देशन एसपी निम्बावत करेंगे। कास्टिंग का काम आकाश शर्मा संभालेंगे। राजा के भाई विपिन रघुवंशी के अनुसार, कहानी का उद्देश्य घटना की भयावहता और विश्वासघात को दर्शाना है। उन्होंने कहा,"मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है। सस्पेंस बरकरार रखा गया है। कहानी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।"

ये भी पढ़े : एक अगस्त से कई निमयों में होंगे बदलाव,आम लोगों पर होगा सीधा असर

कब शुरू होगी शूटिंग

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 15 अगस्त से शुरू हो सकती है और शूटिंग पूरी होने में लगभग तीन महीने लग सकते हैं। प्रस्तावित फिल्म प्रोजेक्ट के निर्देशक के अनुसार, शूटिंग इंदौर और शिलांग में होगी। फिल्म के लिए कलाकारों का चयन अगले एक हफ्ते में तय हो सकता है। विपिन ने कहा, "मेरा परिवार किसी भी तरह से इस फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ा नहीं होगा। हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि फिल्म सच्चाई बताए।"









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments