किरन्दुल : किरन्दुल वार्ड नंबर 03 बंगाली कैंप स्थित मंगल भवन के ऊपर डॉम शेड निर्माण हेतु पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह के द्वारा शुक्रवार भूमि पूजन किया गया बता दें कि वार्ड नंबर 03 के वार्डवासियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कई वर्षों से डॉम शेड की मांग की जा रही थीं।जिनकी मांग शुक्रवार को पूरी हुई।साथ ही पालिका अध्यक्ष ने अपने बेहतर कार्यों का प्रदर्शन करते हुए किरंदुल नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है। जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहें हैं।इस अवसर पर उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी,सीएमओ शशि भूषण महापात्र,वार्ड पार्षद देवकी ठाकुर,पार्षदगण, बंग समाज के अध्यक्ष सुकुमार हालदार,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह एवं वार्डवासी उपस्थित थें।



Comments