रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर बालोद जिले के भरदा (टटेंगा) गांव में पार्क बना था.इस पार्क को प्रशासन ने सील किए जाने की कार्रवाई की है.जिसके बाद अब राजनीति गर्म होने लगी है. इस विषय पर जब पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो वे भावुक हो उठे.
भूपेश बघेल ने उठाए सवाल : इस पूरे मामले को लेकर भूपेश बघेल ने सरकार और प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि ये कुछ भी कर सकते हैं. इनका स्तर आप नाप नहीं सकते. ये लोग किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
क्यों पार्क को किया गया सील : प्रशासन को शिकायत मिली थी कि पार्क परिसर और उसमें संचालित कैंटीन में अवैध रूप से बिजली की खपत की जा रही है. जांच के बाद पाया गया कि निम्न दाब विद्युत लाइन से डायरेक्ट हुकिंग कर तीन फेस सप्लाई का इस्तेमाल हो रहा था. इस आधार पर डौंडीलोहारा एसडीएम के नेतृत्व में बिंदेश्वरी बघेल पार्क को सील कर दिया गया.जांच के दौरान 14,860 वॉट का अवैध लोड दर्ज किया गया. मौके से 659 एमएम का चार कोर केबल, 50 मीटर वायर और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं.
कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज : पार्क परिसर में संचालित कैंटीन के जिम्मेदार और कांग्रेस नेता राजेश साहू, जो कि पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं, के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.
2 साल पहले हुआ था लोकार्पण : 10 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पार्क का विधिवत लोकार्पण किया था और अपनी मां की प्रतिमा का अनावरण भी किया था . ग्राम भरदा (डौंडीलोहारा ब्लॉक) में स्थित इस पार्क का नाम बघेल की दिवंगत माता के सम्मान में 'बिंदेश्वरी बघेल पार्क' रखा गया था, जो स्थानीय लोगों के लिए एक सार्वजनिक स्थान और मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित किया गया था.



Comments