अगस्त माह का आरंभ हो गया है, जिसका प्रत्येक दिन ज्योतिष दृष्टि से खास है। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह के दूसरे दिन सुबह 07:23 मिनट तक श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि देर रात 11 बजकर 52 मिनट पर चंद्र देव का वृश्चिक राशि में गोचर होगा। इसके अलावा विशाखा नक्षत्र, शुक्ल योग, बव करण, बालव करण और कौलव करण बन रहा है। आइए अब जानते हैं 02 अगस्त 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों के साथी को उनकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण वो आपसे दूरी बनाने का प्रयास करेंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रियतम के साथ शाम के वक्त अच्छा समय बिताएंगे, जिससे उनकी परेशानियां दूर होंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातकों के लिए शनिवार का दिन रोमांटिक रहने वाला है क्योंकि जीवनसाथी किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान करेंगे। जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके लिए पड़ोसियों के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड
विवाहित जातकों के रिश्ते में नकारात्मकता हावी रहेगी। आप तो पूरे दिन परेशान रहेंगे ही, साथ ही आपकी हालत को देखकर आपके प्रेमी को तनाव महसूस होगा। अविवाहित जातकों के जीवन में कोई पुराना प्रेमी पुनः लौट सकता है।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो
विवाहित जातक और उनके साथी के लिए शनिवार का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जिन आदतों से आपका साथी चिड़ता है, उन्हें सुधारने की कोशिश करें और रिश्ते में आई परेशानियों को दूर करें।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी
जो लोग हाल के दिनों में रिलेशनशिप में आए हैं, उनका साथी कोई उपहार देकर अपने प्यार को फिर से व्यक्त कर सकता है। इससे आपको बेहद खुशी मिलेगी। विवाहित जातकों के निजी जीवन में चल रही कशमकश तनाव पैदा कर सकती है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातकों के सामने कोई बड़ी मुश्किल आ सकती है, जिस दौरान आपका साथी आपका पूरा सहयोग करेगा। इससे आपकी नजरों में उनकी इज्जत और ज्यादा बढ़ जाएगी।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातक अपने रिश्ते के प्रति जरा-सी भी लापरवाही न बरतें क्योंकि कोई आपके रिश्ते को खराब करने का पूरा प्रयास करेगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रेमी से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी
विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में आ रही कई परेशानियां बातचीत से दूर हो जाएंगी। आपके साथी का आप पर विश्वास बढ़ेगा और वो आपको स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास करेंगे। सिंगल जातकों की किसी पुराने मित्र से बातचीत होगी और कहीं घूमने का प्लान बनेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों को अपने साथी पर बहुत ज्यादा प्रेम आएगा। आप हर काम में दिल से उनका सहयोग करेंगे और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कुछ प्लान करेंगे। हालांकि अविवाहित जातक परेशान रहेंगे क्योंकि सेहत कमजोर रहेगी।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
शादीशुदा जातकों के लिए ये दिन सबसे खास दिनों में से एक रहेगा क्योंकि आपका साथी कोई गिफ्ट देगा और आप दोनों के बीच आई गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करेगा।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी के साथ किसी शांत जगह पर समय बिता सकते हैं, जिससे दोनों को खुशी और सुकून मिलेगा। जो लोग विवाहित हैं, उनका दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। नकारात्मकता आपके रिश्ते पर हावी रहेगी, जिस कारण कशमकश की स्थिति बनी रहेगी।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित जातक यदि अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो लवमेट को खास महसूस कराएं। उनके साथ बातचीत करें और उन्हें उपहार दें। सिंगल जातक माता-पिता के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।
Comments