अवैध सट्टा-जुआ के खिलाफ जागरूक हुआ अजीत जोगी युवा मोर्चा, थाना प्रभारियों को सौंपा ज्ञापन

अवैध सट्टा-जुआ के खिलाफ जागरूक हुआ अजीत जोगी युवा मोर्चा, थाना प्रभारियों को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव :  अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमसुल आलम ने डोंगरगढ़ एवं बोरतलाब थाना पहुंचकर थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध सट्टा एवं बोरतलाब क्षेत्र में जुए के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।शमसुल आलम ने बताया कि बीते कई महीनों से ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही है कि इन क्षेत्रों में अवैध रूप से सट्टा और जुआ संचालित हो रहा है। इससे क्षेत्र के युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे वे पढ़ाई छोड़कर इस अवैध गतिविधि में संलिप्त हो रहे हैं। आलम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पुलिस प्रशासन की मिलीभगत मानते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ज्ञापन सौंपने के दौरान आलम ने यह भी आरोप लगाया कि धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में सूचना देने के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। इस दौरान उनके साथ संभावित जिला अध्यक्ष नमन पटेल, बालोद जिलाध्यक्ष मिलाप बघेल, शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, अनवर खान, मनोज पटेल, रामेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments